Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedएसडीएम और नायब तहसीलदार ने ब्लाक के कई स्कूलों का किया निरीक्षण,...

एसडीएम और नायब तहसीलदार ने ब्लाक के कई स्कूलों का किया निरीक्षण, बच्चों से किया संवाद

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके पर्यवेक्षण एवं सहयोग के लिए एआरपी की टीम बनाई गई है जो समय- समय पर विद्यालयों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करते हैं।
निरीक्षण के लिए जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स एवं ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन किया गया है।शुक्रवार को नवागत एसडीएम निघासन अश्विनी कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार निघासन के द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। एसडीएम निघासन के द्वारा संविलियन विद्यालय बिरजापुरवा एवं चूरा टांडा का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम निघासन बच्चों से मुखातिब हुए एसडीएम साहब ने बच्चों से गणित और अंग्रेजी से संबंधित सवाल पूछे जिनका बच्चों ने शालीनता से जवाब दिया । एसडीएम साहब ने चूरा टांडा में हो रही माता उन्मीखीकरण की बैठक को भी संबोधित किया ।उधर नायब तहसीलदार के द्वारा प्राथमिक विद्यालय बिहारी पुरवा का निरीक्षण किया गया जहां नायब तहसीलदार शिक्षक की भूमिका में नजर आए और बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करके आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गयी।नायब तहसीलदार द्वारा विद्यालय में कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कार्यों, डीबीटी, मध्यान्ह भोजन,छात्रों की उपस्थिति तथा बच्चों का शौक्षिक स्तर भी देखा गया।
विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं व बच्चों के शैक्षिक स्तर से प्रभावित होकर उन्होंने यहाँ के बीईओ और स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टॉफ की सराहना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments