स्वतंत्र पत्रकार विजन
रिपोर्ट जितेंद्र यादव
अयोध्या
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल में प्रत्येक रविवार को होने वाले आयुष्मान मेले का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय जी द्वारा किया गया। जिसमे जनता को स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिले इसके लिए ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जनता से अपील की गई और साथ ही साथ रविवार मेले में स्पेशलिस्ट सेवाओं का लाभ जनता को मिल सके इसके लिए आशा को ज्यादा से ज्यादा मरीज मेले में लाने के लिए बोला गया। वहा उपस्थित 2से 3लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया गया। अब आयुष्मान कार्ड आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके लाभार्थी खुद भी अपना कार्ड बना सकता है। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर प्रेमचंद भारती जिले से पधारी महिला आई चिकित्सक भी उपस्थित रहीं। डॉक्टर फातिमा हसन सिद्दीकी, डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा , डॉक्टर उमेश चंद्र तिवारी , बी पी एम विनय शुक्ला , बी सी पी एम नेहा सिंह, बी ए एम वैशाली गुप्ता सहित सीएचसी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।