रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज का आविर्भाव दिवस जन्मोत्सव 22 सितंबर दिन शुक्रवार को सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर मनाया जाएगा।सिद्धपीठ द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि राधाष्टमी 22 सितंबर को प्रातः 8:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूजन अर्चन कर जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से सिद्धपीठ से जुड़े शिष्य श्रद्धालु अपने गुरु श्री यति जी महाराज का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। गौरतलब हो कि अभी सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर पिछले तीन माह से अनवरत चातुर्मास महाअनुष्ठान चल रहा है। इसी दौरान राधा अष्टमी तिथि को प्रत्येक वर्ष यति जी महाराज का जन्म उत्सव मनाया जाता है। इस दौरान सिद्धपीठ पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है।