रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवंम अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र दिलदारनगर के ग्राम निरहू के पुरा मे हुई मारपीट के घटना मे मुकदमे से सम्बन्धित मजरूब राजेन्द्र यादव की पुत्र जद्दू यादन की आयी चोटो के कारण मृत्यु हो जाने तथा मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम मे मुखबीर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. रामएकबाल यादव उर्फ अकबर यादव पुत्र स्व0 बंगाली यादव 2. हृदयनारायन यादव पुत्र स्व0 बंगाली यादव व 3. सर्वेश यादव पुत्र रामएकबाल उर्फ अकबर यादव निवासी गण ग्राम निरहू का पुरा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को समय 06.00 बजे प्रातः रक्सहा नहर बाईपास पुलिया से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि दिनांक 13. सितंबर.23 को विपक्षीगणो से मारपीट हो गयी थी जिसमे राजेन्द्र यादव के सर मे चोट लग जाने के कारण मृत्यु हो गयी। अभियुक्त गणो की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी व डण्डा बरामद किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।