Home » विदेश भेजने के नाम पर एजेंटों ने किया ठगी, सैकड़ो एयरपोर्ट से हुए वापस
Responsive Ad Your Ad Alt Text

विदेश भेजने के नाम पर एजेंटों ने किया ठगी, सैकड़ो एयरपोर्ट से हुए वापस

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर।जखनियां तहसील क्षेत्र के भुड़कुड़ा कोतवाली थाने के जखनियां बाजार से जलालाबाद के लिए जाने वाली सड़क पर विदेश भेजने के लिए कार्यालय मंगलमय टूर एण्ड ट्रेवेल्स के नाम से खोल कर एक जालसाज विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से 45से 60 हजार लेने के बाद युवाओं को फर्जी एयरप्लेन का टिकट ,बगैर मेडिकल जाँच किये असली और कुच्छ को हूबहू असली मेडिकल सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज दिया और पूरा पैसा लेकर हो गया है फरार ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ितों नें बताया कि हम लोग और हम जैसे सैकडो को बड़ी आसानी से अपने जालसाज़ी के जाल में फंसकर जालसाज एजेन्ट फरार हो गया हैं और सभी के साथ एक ही बार में फ्रॉड किया सभी लोग अदर जनपद से ऑनलाइन ऑफिस का पता ढूढे जहां किफायती और आसानी से हर कठिन जाँचो को पूरा करवाकर ज्यादा सेलरी की जानकारी उपलब्ध कराई गई थी जिसमें ऑफिस का पूरा पता मंगलमय टूर एण्ड ट्रेवेल्स जखनियां-गाजीपुर का दिया गया था सभी लोग सम्पर्क सूत्र के आधार पर बात कर ऑफिस भी आये और आकर पूरा परिचय, मेडिकल और कुच्छ दिखाए गए दस्तावेज भी जाँच कर दीखाया सब सही मिले और हम लोग सभी फार्मेलटी पूरा कर पूरा पैसा पेमेंट कर दिए और जब उड़ान से एक दिन पहले पहुँचे लखनऊ एयरपोर्ट तो टिकट और वीजा सब एजेन्ट द्वारा दिया गया वही सब कुछ लेकर जब हम लोग लखनऊ एअरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि एयरप्लेन का टिकट फर्जी है।सभी युवाओं के पैरो तले जमीन खिसक गई वहीं कुच्छ नें बताया कि हमारा पासपोर्ट भी उसी के पास है और सभी लोगों ने जब जालसाज एजेन्ट से संपर्क किया तो मोबाइल स्विच ऑफ हो चुकी थी जब जखनियां कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय में ताला लटका मिला । मेडिकल वाले के पास गए तो मेडिकल वाले ने भी कहा की मेरा भी बीस हजार लेकर वही एजेन्ट फरार है।फिर कुच्छ मौजूद पीड़ित युवाओं ने भुडकुड़ा कोतवाली में तहरीर दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।जिसके एक सप्ताह बाद सभी पीड़ित युवा अनिल राजभर ,राजेश राजभर,प्रविंद राजभर,नितेश राजभर,कमलेश राजभर सभी निवासी मुहम्मदाबाद गाजीपुर,राघव गुप्ता गौपालगंज बिहार,शिवकुमार यादव मऊ,अमित शर्मा सिवान बिहार,प्रमोद कुमार आजमगढ़,विजय कुमार ,मनोज यादव,सर्वेश यादव,बृजेश कुमार,प्रसिद्ध नारायण यादव,मुकेश यादव सभी निवासी गोरखपुर ने जखनियां पहुंचकर पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर से मिलकर अपनी आपबीती बताई।पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर ने बताया कि मामला संगीन है इसमें घटनास्थल निर्धारण कराकर मामले कि जाँच की जाएगी यदि यह मामला सर्किल क्षेत्र का होगा तो कार्यवाही होगी।क्योंकि यह साइबर क्राइम का मामला है और यह जांच का विषय है जाँच के बाद ऊँचीत कार्यवाही की जाएगी ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text