राम मंदिर का पहला गुम्बद लगभग बनकर तैयार
अमित सिंह की रिपोर्ट
राम मंदिर का पहला गुम्बद लगभग बनकर तैयार,राम जन्मभूमि पर एक शिखर और पांच गुंबद वाला बन रहा राम मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के साथ तेजी हुआ मंदिर का निर्माण
।राम मंदिर की प्रथम तल निर्माण की प्रक्रिया हुई तेज,राम मंदिर के प्रथम तल पर रंग मंडप का गुम्बद ले रहा आकार, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की तस्वीर, राम मंदिर के रंग मंडप पर गुम्बद दिया जा रहा अंतिम रूप,आज राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि पर भी लगेगी अंतिम मुहर, पीएम से मिलने पहुंचें है सीएम और अयोध्या के अधिकारी।