रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र स्वतंत्र पत्रकार विजन
वाराणसी हाई स्पीड बाइक के साथ युवाओं में स्टैंड का प्रचलन बढ़ता जा रहा है इससे ध्यान में रखते हुए प्रतिभागियों ने रविवार को विशेषज्ञों से सुरक्षित तरीके से व्हील और स्टैंड जैसे स्टैंड करना शिखा बजाज ऑटो लिमिटेड में उदय बजाज के सहयोग से मकबूल आलम रोड स्थित वाराणसी ट्रेड सेंटर में असाधारण बाइकिंग 2काआयोजन किया था । इसमे स्टंट राइडिंग टीम ने अपने शो का प्रदर्शन किया प्रतिभागियों का स्वागत उदय बाजार के एमडी यूआर सिंह और पल्स रोमानिया 2 का आयोजन किया था इसमें स्टैंड रीडिंग टीम ने अपने शो का प्रदर्शन किया प्रतिभागियों का स्वागत उदय बाजार के एचडी यूआर सिंह के और आभार सेल्स मैनेजर रोहित कुमार सिंह ने किया इस दौरान बजाज ऑटो के रीजनल मैनेजर सर्विस रोहन दास राय एरिया सेंटर मैनेजर प्रतीक रंजन मार्केटिंग मैनेजर शुबोपतिम सिंह एरिया सर्विस मैनेजर देवेंद्र शर्मा मौजूद रहे