रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
दोकटी(बलिया) ग्राम प्रधान मुरार पट्टी मुन्नाराम पर 31 अगस्त की रात दो लोगो द्वारा मार पीट व गाली गलौज की गयी। बता दे की दोकटी पुलिस को ग्राम प्रधान मुन्ना राम मुरारपट्टी द्वारा तहरीर दिया गया कि मैं अपने ससुराल से पत्नी और साला के साथ राखी बंधवा कर वापस घर लौट रहा था की गड़ेरिया काली मंदिर के पास जगदीशपुर निवासी बृजमोहन पांडे व नरदरा निवासी अनुज मिश्रा ने मेरे साथ मारपीट की बता दे की 31 अगस्त को मैं अपने ससुराल से राखी बंधवा कर आ रहा था एक बाइक पर मेरा साला और पत्नी बैठी थी तथा दूसरी बाइक पर मैं अपने बच्चों के साथ आ रहा था तब तक उपरोक्त लोगों द्वारा मेरे साले की गाड़ी को रोककर हाथापाई की गई उसके तुरंत बाद जब मैं आया तो मेरे साथ भी मारपीट की गई मेरे द्वारा दोकटी पुलिस को सूचित किया गया दोकटी पुलिस ने मामला को संज्ञान में लेते हुए उपरोक्त लोगों के खिलाफ गाली गलौज मारपीट धमकाने व एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।