Home » *गोंड़ समाज के लोग किया प्रदर्शन मांगा अपना हक
Responsive Ad Your Ad Alt Text

*गोंड़ समाज के लोग किया प्रदर्शन मांगा अपना हक

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा द्वारा भारी भीड़ के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मौजूद भीड़ ने जमकर नारे भी लगाए। भीड़ में समाज के परंपरागत तीर धनुष लिए युवक भी दिखाई दिए। जिला मुख्यालय पहुंचकर महासभा का जुलूस, सभा में परिवर्तित हो गया। इस दौरान अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के नेताओं ने गाजीपुर जिला प्रशासन द्वारा समाज के लोगो के ऊपर किये जा रहे उत्पीड़न को लेकर धरना दिया गया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ गोंड ने कहा कि गोंड समाज का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाए, उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्णय का अनुपालन कराया जाए, समाज का उत्पीड़न बंद किया जाए, यह हमारी प्रमुख मांगे हैं। उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिनियमो, शासनादेशों एवं शासन के दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन हो रहा है, जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने बताया कि जांच के नाम पर लेखपाल कानूनगो और तहसीलदार द्वारा शासनादेश की अवमानना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में गोंड समाज के लोग मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया और जिला प्रशासन को पत्रक सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में महासभा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text