Home » ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला
Responsive Ad Your Ad Alt Text

ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

सुखपुरा (बलिया) : कस्बा का ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजे-गाजे, घोड़ा, ऊंटों के साथ सुनरसती महावीर स्थान से निकल कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए देर रात महावीर मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ। इसके पूर्व महावीर स्थान पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुरोहित जियूत‌ पाण्डेय ने हनुमान जी का पूजन कराने के साथ झंडा बदलवाया। इस क्रम में सुखपुरा अखाड़े के खिलाड़ियों को पगड़ी बांधने का रस्म भी किया गया। विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि उत्कर्ष सिंह ,संदीप सौरभ सिंह आदि ने खिलाड़ियों को केसरिया पगड़ी बांधकर जुलूस में रवाना किया। जुलूस महावीर स्थान से निकलकर लगभग तीन किमी की यात्रा कर महावीर मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान बीच-बीच में खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेलों से लोगों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर किया। गदा, तलवार, भाला, लाठी आदि अस्त्र शस्त्रों से खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए। इन खिलाड़ियों में मनीष, विकास, जितेंद्र, मिथिलेश, प्रमोद, विशाल, अबुल हसन, सूरज, गौरव, दीपक आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। जुलूस में लोक विधा का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें पखावज, गोड़ऊ, डाफरा आदि शामिल रहा। भजन कीर्तन करते हुए कीर्तन मंडली भी साथ-साथ चल रही थी। जुलूस में शामिल विभिन्न देवी-देवताओं के साथ साथ चंद्रयान 3 की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। शिव बारात, भारत माता, कृष्ण, राम-लक्ष्मण आदि का प्रतिरूप बने कलाकार लोगों को आकर्षित कर रहे थे। वहीं मुखौटा लगाए बच्चे लोगों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर रहे थे। रास्ते में छतों पर खड़ी महिलाएं जुलूस पर पुष्प वर्षा कर रही थीं। सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर प्रशासन द्वारा जुलूस के काफी पहले कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। जुलूस के साथ जनपद के आधा दर्जन थानों की फोर्स अपने-अपने थानाध्यक्षों के साथ चल रहे थे साथ ही पीएससी फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की डाक्टरो की टीम के साथ एंबुलेंस भी जलूस के साथ-साथ तैनात थी। स्वयंसेवी संगठन व समाजसेवी कई स्थानों पर जुलूस में शामिल खिलाड़ियों व लोगों के लिए पेयजल व शरबत की व्यवस्था किए थे। आजादी के पहले से निकलने वाला यहां का महावीरी झंडा जुलूस पूरे क्षेत्र में आकर्षण व श्रद्धा का केंद्र बना रहा। हिदू-मुसलमान सभी इसमें समान रूप से शरीक होते हैं। इस मौके पर झंडा समिति के के साथ-साथ अवलेश सिंह ,अध्यक्ष संदीप सौरभ सिंह, विनोद शंकर दूवे‌, ब्लॉक प्रमुख भोला सिंह,पप्पू सिंह, प्रमोद सिंह, राहुल सिंह,रोहित,हलचल,अमित सिंह, देवमुनि , शिवशंकर,मिकी ,किसमीस‌ सिंह,अबुल‌ हसन, इश्तियाक आदि मौजूद थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text