Friday, May 3, 2024
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशसिटी इंटर कॉलेज परिसर में आज यातायात का दिलाया गया शपथ

सिटी इंटर कॉलेज परिसर में आज यातायात का दिलाया गया शपथ

रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर – कोतवाली स्थित सिटी इंटर कॉलेज परिसर में आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा आरटीओ गाजीपुर की उपस्थिति में विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के छात्र एवं छात्राओं को यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के दृष्टिगत यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई इस दौरान जनपद शहर क्षेत्र में पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारीगणों विभिन्न कालेज के छात्र-छात्राओं व आमजन के साथ मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए यातायात सुरक्षा माह यातायात जागरूकता संबंधित शपथ लेते हुए यातायात संबंधी नियमों का पालन करने के लिए प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने वह सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गई यह भी बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाने निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन को प्रयोग कदापि न करें 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करने,शराब पीकर वाहन न चलाने, शीघ्र ऋतु में पड़ने वाले कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगाने का अन्य लोगों को भी इनका पालन करने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील की गई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments