Friday, May 3, 2024
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशसंविलियन विद्यालय पचपेड़ी भी बना निघासन का निपुण विद्यालय

संविलियन विद्यालय पचपेड़ी भी बना निघासन का निपुण विद्यालय

विमल मिश्रा की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी।
जनपद लखीमपुर खीरी अन्तर्गत विकासक्षेत्र निघासन में तेजतर्रार खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर ब्रजेश त्रिपाठी के नेतृत्व और दिशा-निर्देशन में यहां के स्कूलों का निरंतर आगे बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है।गदनिया और कल्लूपुरवा स्कूल के बाद अब संविलियन विद्यालय पचपेड़ी ने भी बीईओ के मार्गदर्शन और इंचार्ज प्रधानाध्यपक रूप सिंह यादव के नेतृत्व में निपुण विद्यालय बनने की इबारत लिख दी है।
निघासन के संविलियन विद्यालय पचपेड़ी में मासिक संकुल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी निघासन ब्रजेश कुमार त्रिपाठी रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर बीईओ डॉक्टर त्रिपाठी ने की।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ निघासन व पचपेड़ी स्कूल के प्रधानाध्यापक रूप सिंह यादव द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को बैज व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इसी क्रम में एआरपी मनोज दोहरे,नेहा उपाध्याय व अनिल प्रताप सिंह तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व मंत्री निर्मल चतुर्वेदी जी को भी पचपेड़ी के स्टाफ़ द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बीईओ डॉक्टर ब्रजेश त्रिपाठी के निर्देशन में एआरपी मनोज कुमार द्वारा बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडे के अनुसार विभिन्न विन्दुओं पर सभी संकुल शिक्षकों व समस्त प्रधानाध्यापकों से विस्तृत चर्चा की गई।बीईओ ने बारी बारी करके सभी संकुल शिक्षकों से एक एक नवाचार के बारे में चर्चा की और स्वयं भी अपने द्वारा कई नवाचारों के बारे में सभी शिक्षकों को बताया और सभी शिक्षकों द्वारा विद्यालयों को कैसे निपुण बनाया जाय इस पर विस्तृत चर्चा की गई।
इसके उपरांत बीईओ द्वारा पचपेड़ी के दो स्मार्ट क्लासों का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।तत्पश्चात बीईओ द्वारा पचपेड़ी के साथ साथ न्यायपंचायत मोहवतियाबेहड़ के चार अन्य विद्यालयों (प्रा0वि0 गड़रियनपुरवा,निषादनगर,मोहवतियाबेहड़,वनिगवां,गुलरीपुरवा)को निपुण विद्यालय घोषित किया और उनके प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।इसके उपरांत संविलियन पचपेड़ी के प्रधानाध्यापक रूप सिंह यादव व समस्त पचपेड़ी स्टाफ़ द्वारा बीईओ व सभी एआरपी को स्मृतिचिन्ह दिया गया।
इस अवसर पर बीईओ निघासन ब्रजेश कुमार त्रिपाठी,रूप सिंह यादव जी,एआरपी मनोज कुमार,नेहा चतुर्वेदी,अनिल प्रताप सिंह,निर्मल चतुर्वेदी,मनीष वर्मा ,प्रदीप,,विजय ,हिमांशु चौरसिया,वेदप्रकाश,ममता शुक्ला,कुशलपाल,कुलश्रेष्ठ ,विशाल रंजन,शरद विश्वकर्मा मालविका मिश्रा सहित तमाम अध्यापकगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments