Home » नाबालिग पुत्र ने ही की थी मां की निर्मम हत्या
Responsive Ad Your Ad Alt Text

नाबालिग पुत्र ने ही की थी मां की निर्मम हत्या

रिपोर्ट कमलेश कुमार

गाज़ीपुर।फतेहपुर सिकन्दर फूल्लनपुर की हत्या में शामिल बाल अपचारी को हिरासत पुलिस में लेते हुए घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल की बरामदगी करने में कोतवाली पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त की गयी। हत्या की घटना में संलिप्त बाल अपचारी काल्पनिक नाम अंकुर निवासी फतेहपुर सिकन्दर (फुल्लनपुर) गाजीपुर को उसके घर से नियुमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। दिनांक 19.01.2023 को थाना कोतवाली, गाजीपुर क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर सिकन्दर (फुल्लनपुर) में सुरेन्द्र सिंह की पत्नी की हत्या हुई थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली, गाजीपुर पर मु0अ0सं0 28/23 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था, विवेचना से हत्या की घटना में मृतका के नाबालिग पुत्र बालअपचारी काल्पनिक नाम अंकुर की संलिप्ता पायी गयी,पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि बाल आपचारी को उसकी माता ने मार पीट दिया था जिसके कारण बाल आपचारी अपनी पिटाई से आहत होकर अपने माता को सोते समय सर पर सिल पटककर मृत्यु कारित कर दिया तथा उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल को बरामद किया गया। बाल आपचारी को हिरासत पुलिस में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text