रिपोर्ट कमलेश कुमार
गाजीपुर। एक 15 साल की मौसी ने तांत्रिक के कहने पर अपनी डेढ़ साल की भांजी की गला दबाकर हत्या कर दी। पहले मौसी बच्ची को अपने साथ खेलने के बहाने घर से बाहर ले गई। फिर घर से करीब 500 मीटर दूर झाड़ियों में उसने भांजी का गला रस्सी से कस दिया। इसके बाद लाश झाड़ियों में छिपाकर घर वापस आ गई। परिवार के लोगों को जब काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी, तो उन लोगों ने मौसी से उसके बारे में पूछा। मगर, वह कुछ नहीं बोली। बहुत ढूंढने पर बच्ची करीब 1 घंटे बाद झाड़ियों में पड़ी मिली। इसके बाद घरवालों ने मौसी से बच्ची की हत्या के बारे में पूछा। इस पर भी मौसी कुछ नहीं बोली। मगर, उसके मां-बाप ने बीमारी का इलाज करने के लिए तांत्रिक के कहने पर मासूम की हत्या करने की बात बताई। मामला कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुसुम गांव का है। बच्ची की हत्या शुक्रवार शाम की गई है। बच्ची आराध्या के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस ने आरोपी मौसी को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया। उसके मां-बाप भी हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। बच्ची की मां सुमन ने पुलिस से मामले की शिकायत की थी।