Home » नरही पुलिस द्वारा पिकप में लदे 3 राशि गोवंश गाय बछड़ा के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

नरही पुलिस द्वारा पिकप में लदे 3 राशि गोवंश गाय बछड़ा के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट संतोष कुमार
स्वतंत्र पत्रकार विजन

नरही बलिया: पुलिस अधीक्षक बलिया एस आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट उ0नि0 उमापति गिरी मय वाहन सरकारी के साथ चेकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति में कथरिया दौलतपुर तिराहे से मुखबिरी सूचना पर पिकप वाहन में लदे 3 राशि गोवंश बरामद किया गया, पकड़े गये अभियुक्तगण 1. रवि कुमार पुत्र हरेराम उत्तमपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर 2. राजेन्द्र यादव उर्फ मल्लू पुत्र स्व0 रामदेव यादव टेढ़वा का मठिया थाना नरही जनपद बलिया 3. राहुल यादव पुत्र परमेश्वर यादव टेढ़वा का मठिया थाना नरही जनपद बलिया 4. आशुतोष यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव टेढ़वा का मठिया थाना नरही जनपद बलिया के कब्जे से 01 अदद पिकप वाहन सं0 UP61 AT4479 में लदे 03 राशि गोवंश (गाय / बछड़ा) बरामद किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 198/23 धारा 3/5A/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया गया

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text