Sunday, April 28, 2024
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशई रिक्शा चालक की गुमशुदगी और पुलिस की लापरवाही -

ई रिक्शा चालक की गुमशुदगी और पुलिस की लापरवाही –

रिपोर्ट कमलेश कुमार
स्वतंत्र पत्रकार विजन

कासिमाबाद:
कोतवाली क्षेत्र के एक ई रिक्शा चालक पिछले तीन दिनों से गायब है । परिजनों में हताशा तब बढ़ गई जब ई रिक्शा सैदपुर कोतवाली क्षेत्र में लावारिस हालत में मिला ।सैदपुर पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद परिजनों के साथ ई रिक्शा चालकों में हा हा कार मच गया । ई रिक्शा चालक की बरामदगी के लिए सोमवार को अपना अपना रिक्शा चालको ने कासिमाबाद कोतवाली पर ई-रिक्शा खड़ा कर प्रदर्शन करते हुए प्रभारी निरीक्षक से बरामदगी का अनुरोध किया । ई रिक्शा चालकों का आरोप है कि सैदपुर पुलिस इस प्रकरण में गंभीरता से करवाई नहीं कर रही है ।कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के दशवंतपुर गांव निवासी रामबली राजभर उम्र 60 वर्ष शनिवार को ई रिक्शा लेकर सवारी ढोने के लिए घर से निकला था। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने मोबाइल पर सम्पर्क करना चाहा तो बंद बता रहा था। जिस पर परिजनों ने ढूढने का काफी प्रयास किया । नहीं मिलने पर पुलिस को अवगत कराया गया । रविवार को सैदपुर थाने से परिजनों को फोन करके बताया गया कि खजुरा रोड पर नहर के पास ई रिक्शा लावारिस हालत में मिला है और बैट्री गायब है। इसके बाद परिजन सैदपुर कोतवाली जाकर अपनी ई रिक्शा की पहचान किया ।लेकिन ई रिक्शा चालक राजबली राजभर का अता पता नहीं है । राजबली राजभर के पिछले तीन दिनों से गायब होने के बाद परिजनों में निराशा छा गई है । यही कारण है कि सोमवार को ई रिक्शा चालक संघ कासिमाबाद कोतवाली के सामने अपना ई-रिक्शा खड़ा कर प्रदर्शन करते हुए ई रिक्शा चालक राजबली राजभर को ढूंढने की मांग किया । प्रदर्शन करने वालों में ई रिक्सा चालक का पुत्र धर्मेंद्र राजभर, ई रिक्शा चालक संघ के राहुल कृष्णा राहुल पटेल धर्मेंद्र हरभजन धर्मेंद्र मुन्ना मुमताज श्याम सुंदर जितेंद्र रमेश दिलीप मूलचंद्र साथ दर्जनों ई रिक्शा चालक मौजूद थे । वही इस संदर्भ में सैदपुर थाना प्रभारी वंदना सिंह ने बताया कि खजुरा रोड नहर के पास लावारिस हालात में ई-रिक्शा मिला है और बैटरी गायब है।परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस संदर्भ में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लिया गया है।इसमें पुलिस जांच में जुटी हुई है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments