रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बैरिया (बलिया) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया की प्रमुख संचालिका राजयोगिनी बीके पुष्पा दीदी व राजयोगिनी बीके समता दीदी तथा ब्रह्माकुमारी संस्थान के बैरिया के सौजन्य से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारी संस्थान की मीडिया प्रभाग द्वारा संचालित अखिल भारतीय समाधान मुल्क मीडिया अभियान के तहत जिले के बैरिया में मिडिया स्नेह मिलन कार्यक्रम के तहत स्थानीय सभी पत्रकारों को राजयोग के माध्यम से स्वस्थ ,सुखी व समृद्ध जीवन जीने की आदत व बैरिया के सभी सम्मानित समस्त अखबारों , समस्त चैनल्स के सभी पत्रकारों का सम्मान समारोह का आयोजन 9 अगस्त को शहीद स्मारक के बगल में प्रभू दर्शन भवन में 10:30 से ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र बैरिया में मिडिया स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जिसके मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्रा, विशिष्ठ अतिथि राजयोगी बीके सुशांत भाई जी स्वतंत्र पत्रकार राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ब्रह्माकुमारी संस्थान माउंट आबू होगें । सभी सम्मानित पत्रकार भाइयों को राजयोग के माध्यम से कैसे पॉजिटिव सोच के साथ खुशहाल मीडिया , सुखी मीडिया ,सशक्त मीडिया कैसे समाज में देश में आम आदमी में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।यह आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बैरिया के सौजन्य से एवं माउंट आबू मीडिया प्रभाग व राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाउंडेशन समाधान परक मीडिया अभियान में सहयोगी संस्थाएं हैं। इस आसय की जानकारी राजयोगी बीके अजय भाई ने दी|