स्वतंत्र पत्रकार विजन
बैरिया (बलिया) जिला अधिकारी बलिया रविंद्र कुमार ने सोमवार के दिन दुबे छपरा गोपालपुर स्थित कन्हाई ब्रह्म बाबा के स्थान पर हो रहे कटान रोधी कार्य का गहनता से निरीक्षण किया। बाढ़ विभाग द्वारा कराए गए कार्य से संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि अगर उपलब्ध हो तो एक लेयर और जिओ बैग लगा देने से कटान रुक सकता है। वही ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि आप लोग भी कटान रोधी कार्य में सहयोग प्रदान करें। मौके पर उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र को निर्देशित किया कि बाढ़ कटान से निपटने के लिए हर चीज की तैयारी पहले से पूरी होनी चाहिए। और यहां पर लेखपाल सचिव और दो कांस्टेबल 24 घंटा लगाई जाए। ताकि कोई भी ग्रामीणों को असुविधा होने पर तत्काल सहायता किया जा सके। बताया कि प्रयास यही रहेगा कि कटान ना हो ।उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र मौके पर बताया कि एक बाढ से निपटने के लिए ग्रुप बना दिया गया है ।बाढ़ विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी और तहसील भी जुड़ा हुआ है। सूचना की आदान प्रदान होती रहती है ।और हर स्थिति से निपटने के लिए पूर्व तैयारी कर ली गई है। मौके पर उपस्थित बाढ़ विभाग के एसडीओ एस के प्रियदर्शी ने बताया कि इलाहाबाद से जो पानी चला हुआ है वह कल तक यहां आ जाएगा फिर भी कोई खतरा नहीं है । एहतियात के तौर पर जिओ बैग के समीप सोलिंग की जा रही है। ताकि कटान ना हो पाए ।जिलाधिकारी ने मौके पर कन्हई ब्रह्म बाबा के स्थान पर जाकर माथा टेकते हुए ग्राम वासियों के कुशलता की कामना की। इस मौके पर उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र बाढ विभाग के सहायक अभियंता एस के प्रियदर्शी ,अवर अभियंता अमरनाथ वर्मा, प्रशांत कुमार के अलावा ग्राम प्रधान सुनील कुमार के साथ दर्जनों के संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।