रिपोर्ट चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
मेंहदावल, सन्तकबीरनगर। सोशल ऑडिट टीम ने गांव में बैठक कर विकास कार्यो की हकीकत परखी।
मेंहदावल ब्लॉक के ढोंढ,दुर्गजोत व डुमरियाबाबू आदि गांवों में सोशल आडिट टीम की बैठक आयोजित हुई। पीएम आवास (ग्रामीण)एवं मनरेगा के तहत उक्त ग्राम पंचायतों मे हुए विकास कार्यो के बाबत टीम ने जमीनी हकीकत परखने के साथ ही बैठक के माध्यम से ग्रामीणों संग संवाद किया । टीम द्वारा लोगों को बैठक के मूल उद्देश्यो को बताया गया व जन जागरूकता के क्रम मे योजनाओ के क्रियान्वयन मे पारदर्शिता, सहभागिता एवं जवाबदेही के तौर पर जागरूक किया । सोमवार को दुर्गजोत गांव में सोशल आडिट की बैठक सुमन देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान उपस्थित सुराती, अंजुमआला, जरीना खातून, सरीफुन्निशा, रामरती देवी, एजाज कुरैसी, अकरम हुसैन, फकीर मोहम्मद ,आजम, वाजिद आदि ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के विकास कार्यो पर मोहर लगाई। सोशल ऑडिट टीम के कोऑर्डिनेटर बाल मुकुन्द ने सभी आवश्यक कार्यवाही को पूर्ण किया । पंचायत सहायक नूरसबा, आदि अनेको लोग उपस्थित रहे।
इसके साथही ढोंढ , दुर्गजोत, डुमरिया बाबू , डड़िया कला और डमरुबर में बैठक को सोशल ऑडिट टीम ने सकुशल पूर्ण किया।