*अत्यंत मुखर व मिलनसार प्रवृत्ति के थे पत्रकार हेमंत यादव जिनकी कमी सदैव खलेगी-जय चौबे
कमलेश यादव की रिपोर्ट
संत कबीर नगर:-जनपद के तेज तर्रार व निडर पत्रकार हेमंत यादव के समय निधन हो जाने से जनपद में शोक की लहर दौड़ पड़ी जिसको लेकर जनपद की दिग्गज हस्तियों ने हेमंत यादव के नेदुला स्थिति आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे व जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, लोरिक यादव, केडी यादव, जयराम पांडे, रामदास यादव, शैलेंद्र यादव, सुबोध यादव,साहित अन्य लोगों ने उनके घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की आपको बता दे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे पत्रकार हेमंत यादव जिनका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था अचानक अचानक हृदय गति रुक जाने से समय उनकी मृत्यु हो गई जिसकी खबर सन पत्रकारिता क्षेत्र सहित जनपद में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पूर्व विधायक जय चौबे व जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने नेदुला स्थित उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने बताया कि बेहद सरल वह खबरों के प्रति दृढ़ता रखने वाले पत्रकार हेमंत यादव का न रहना एक सामाजिक क्षति हुई है। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोगों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।