अमित सिंह की रिपोर्ट*
अयोध्या।
======== नगर कोतवाली क्षेत्र में एक शोहदा प्रकृति के युवक ने छात्रा को परेशान कर रखा है। स्कूल आते जाते समय छात्रा का पीछा ही नहीं करता बल्कि शिकायत पर छात्रा के परिवार से भी विवाद और अभद्रता पर उतारू हो जाता है। परेशान होकर छात्रा के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित पिता का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र के भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के पास रहने वाला जिसान नामक युवक काफी दिनों से स्कूल जाते और वापस आते समय उनकी पुत्री का पीछा और अभद्रता कर रहा है।
पुत्री ने पूरा मामला बताया तो उन्होंने युवक को समझाने बुझाने की कोशिश की। समझाया कि पुत्री को परेशान करना और पीछा करना छोड़ दो, लेकिन वह नहीं माना। विरोध करने पर घर पहुंच परिवार के लोगों से भी विवाद और अभद्रता करता है। शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने युवक जिसान के खिलाफ आबरू पर हमले की धारा में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।