Friday, May 3, 2024
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशठगी करने के मामले में 05 शातिर ठग गिरफ्तार,04 लाख 62 हजार...

ठगी करने के मामले में 05 शातिर ठग गिरफ्तार,04 लाख 62 हजार रु0 व 01 अदद कार बरामद

चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद में धोखाधड़ी व ठगी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज रविवार को मुखबिर की सूचना पर डीघा बाईपास के पास से 05 अभियुक्तगणों नाम पता अब्दुल मोइद पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम छपिया छितौना थाना दुधारा जनपद , संजय कुमार पुत्र रामदास निवासी छाता थाना दुधारा , प्रवेश कुमार चौधरी उर्फ गौतम पुत्र रामचन्द्र चौधरी निवासी अनुपाखोर थाना लालगंज जनपद बस्ती , दीपक चौधरी उर्फ सेठ जी पुत्र स्व0 कालीदास चौधरी निवासी जिगिना थाना कोतवाली जनपद बस्ती , कमर अहमद उर्फ खान उर्फ समीर पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी ग्राम थवईपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को 01 अदद कार ग्रांड बिटारा रजि0 नं0 UP32NR8911 के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 776/2023 अन्तर्गत धारा 406/419/420/411 भादवि का सफल अनावरण हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
अब्दुल मोइद पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम छपिया छितौना थाना दुधारा, संजय कुमार पुत्र रामदास निवासी छाता थाना दुधारा, प्रवेश कुमार चौधरी उर्फ गौतम पुत्र रामचन्द्र चौधरी निवासी अनुपाखोर थाना लालगंज जनपद बस्ती, दीपक चौधरी उर्फ सेठ जी पुत्र स्व0 कालीदास चौधरी निवासी जिगिना थाना कोतवाली जनपद बस्ती, कमर अहमद उर्फ खान उर्फ समीर पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी ग्राम थवईपार थाना कोतवाली खलीलाबाद ।
घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 776/2023 अन्तर्गत धारा 406/419/420/411 भादवि थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
बरामदगी-विभिन्न ठगी से प्राप्त रु0 462000/- एवं 01 अदद कार ग्रांड बिटारा (रजि0 नं0 UP32NR8911) ।
अभियुक्तगणों द्वारा पूंछताछ में बताया गया कि 09.06.2023 को हम लोगो ने गोरखपुर के अशोक कुमार पुत्र स्व0 पारस नाथ निवासी ग्राम पथरा थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को अपने दो अन्य साथी क्रमशः करीम खान पुत्र अज्ञात निवासी बेलपार उर्फ गुरुनगर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर एवं गणेश निषाद पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम रोहुंवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के माध्यम से होटल शिवाय खलीलाबाद में 220000/- रुपया (दो लाख बीस हजार रुपया) की ठगी किये थे । इस घटना से पूर्व हम लोग सोनी होटल में एक बार अशोक कुमार को बुलाकर जमीन दिलाने के नाम पर बातचीत किये थे तथा दूसरी बार शिवाय होटल में दिनाँक 09.06.2023 को इनके साथ ठगी किये थे ।
इससे पूर्व हम लोगो ने तीन – चार बार में रामप्रसाद पुत्र अज्ञात निवासी पचावां थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को भी जमीन दिलाने के नाम पर बुलाकर उनके साथ भी ठगी किये थे । अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपना नाम बदल – बदलकर गलत पहचान से लोगो से मिलते है और उनके साथ ठगी करते है । होटल में लोगों को दीपक चौधरी को सेठ के रुप में परिचय कराते है जिनका होटल में अलग कमरा बुक होता है । जिस व्यक्ति को हम लोग बुलाकर लाते है, उससे जमीन की बात करते करते यह बताते है कि सेठ जी के पास काफी पैसा है । उनके साथ आओ एक खेल खेलते है, तुम्हारा पैसा अभी तुरन्त दूना हो जायेगा। यही लालच देकर हम लोग उसे बैठाकर वहाँ पर मूंगफली या मटर के दाने को सामने रखकर सेठ को बैठाकर खेलना शुरु करते है । खेल के दौरान ही वह व्यक्ति दूना होने की लालच में अपना सारा पैसा गंवा देता है । फिर उस व्यक्ति को वहाँ से यह कहकर अगली बार आना तो तुम्ही जीतोगे, वापस भेज देते है । इस प्रकार जो पैसा मिलता है, उसे आपस में बांट लेते है ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल
उ0नि0 राधेश्याम प्रसाद, उ0नि0 रमेश कुमार, हे0का0 प्रदीप कुशवाहा, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, का0 बीर बहादुर यादव, का0 अरुण कुमार, का0 चन्द्रभान सिंह ।

Previous article
घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शवरिपोर्ट संतोष कुमारस्वतंत्र पत्रकार विजनबलिया: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गौशाला रोड राजपूत नेवरी मोहल्ला में रविवार के दिन संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का शव उसके घर के एक कमरे में मिला सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अवश्य कार्रवाई में लग गई मामला शहर कोतवाली अंतर्गत कदम चौराहा गौशाला रोड राजपूत नेवरी का है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव उसके कमरे में मिला जिसके बाद हड़कंप मच गया वहीं विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया है मृतक महिला के चाचा ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया है मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शादी 8 महीने पहले हुई थी और महिला गर्भवती थी मृतक महिला का मायका रघुनाथपुर बिहार बताया जा रहा है हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments