रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
जखनिया गाजीपुर । भुडकडा कोतवाली के अंतर्गत बारोडीह मुबारकपुर गांव स्थित मरी मां (सती मां) के मंदिर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर मंदिर में 50 सों की संख्या में पीतल व फूल धातु के लगाए गये बड़े-बड़े घंटा व मां की सोने की नथिया व दानपात्र के पेटिका को तोड़कर हजारों रुपए नकदी चोरी कर ली । घटना की जानकारी सुबह मंदिर के पुजारी शांति देवी जब मंदिर के सफाई व पूजा करने पहुंची तो दरवाजे की कुंडी टूटा देखकर हतप्रभ हो गई। घटना की सूचना कोतवाली के अंतर्गत जलालपुर पुलिस चौकी पर दी घटनास्थल पर चौकी के पुलिसकर्मी भी पहुंचे ।मंदिर की चोरी की घटना क्षेत्र मे तेजी के साथ फैल गयी । जानकारी होने पर लोगों में आक्रोश फैल गया ।