रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर।युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में विकास खंड भावरकोल परिसर में प्रोत्साहन सामग्री वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवा कल्याण विभाग द्वारा युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरुप खेल सामग्री का वितरण किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भांवरकोल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना द्वारा द्वारा खेल सामग्री वितरण किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रवि शंकर प्रसाद, प्रांतीय रक्षक दल के जवान सुदर्शन, ओमप्रकाश राय, अमरनाथ उपाध्याय, संजय, शम्भू एवं विकाड खंड के अन्य कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे! मुख्य अतिथि द्वारा मंगल दलों का उत्साह वर्धन कर उन्हें सरकार की विभिन्न नीतियों से जुड़ने के लिए उत्साहित किया गया।