रिपोर्ट चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
मेंहदावल, सन्तकबीरनगर। सोशल ऑडिट टीम ने गांव में बैठक कर विकास कार्यो की हकीकत परखी।
मेंहदावल ब्लॉक के भौरा, चिकनियाडीह,
भिटियाकला, ददरा व बिसौवा आदि गांवों में सोशल आडिट टीम की बैठक आयोजित हुई। पीएम आवास (ग्रामीण)एवं मनरेगा के तहत उक्त ग्राम पंचायतों मे हुए विकास कार्यो के बाबत टीम ने जमीनी हकीकत परखने के साथ ही बैठक के माध्यम से ग्रामीणों संग संवाद किया । टीम द्वारा लोगों को बैठक के मूल उद्देश्यो को बताया गया व जन जागरूकता के क्रम मे योजनाओ के क्रियान्वयन मे पारदर्शिता, सहभागिता एवं जवाबदेही के तौर पर जागरूक किया । बृहस्पतिवार को भौरा गांव में सोशल आडिट की बैठक अनुज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान उपस्थित रामाज्ञा, सत्यपाल, हेमंत निषाद, सुनीता, उर्मिला, रीना, राजमती, राज मुखी देवी आदि ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के विकास कार्यो पर मोहर लगाई। सोशल ऑडिट टीम के कोऑर्डिनेटर सुनील ने सभी आवश्यक कार्यवाही को पूर्ण किया । पंचायत सहायक जूही मिश्रा, रोजगार सेवक अनुपम मिश्रा आदि अनेको लोग उपस्थित रहे।
इसके साथही चिकनियाडीह , भिटियाकला, बिसौवा और ददरा में बैठक को सोशल ऑडिट टीम ने सकुशल पूर्ण किया।