रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बलिया। पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक किया। जिसमें अधिकारीयों को फटकार लगाते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष से ले जिलाध्यक्ष तक का होना चाहिए सम्मान। कई अधिकारीयों द्वारा कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनने पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए कई अधिकारियों की क्लास भी लगाई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक की समस्याओं पर अधिकारी तुरंत सुनवाई करे इतना ही नहीं उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी तरह की समस्या के संदर्भ में कोई भी शिकायत लखनऊ तक नहीं आनी चाहिए । संगठन का हर कार्यकर्ता या पदाधिकारी राष्ट्र हित और समाज के गरीब, मजबूर और पीड़ित के लिए समर्पित है इसलिए उनकी समस्याओं की अनदेखी करना संबंधित अधिकारी के लिए ठीक नही होगा ।कहा जिला की समस्या जिला से ही खत्म होनी चाहिए।