Thursday, May 16, 2024
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशमतदाता सूची को आधार से जोड़ने के सम्बन्ध में डीएम ने विभिन्न...

मतदाता सूची को आधार से जोड़ने के सम्बन्ध में डीएम ने विभिन्न राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

रिपोर्ट गुड्डू
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर‌ आज जिलाधिकारी/जिला निवार्चन अधिकारीआर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में मतदेय स्थलों के सम्भाजन एवं मतदाता सूची सेे आधार नम्बर जोड़ने के सम्बन्ध में विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो में मतदेय स्थलों के सम्भाजन एवं निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं पुनरीक्षण से पूर्व की जाने वाली कार्यवाहियों व मतदाता सूची को आधार से जोड़ने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में विभिन्न राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी है।  बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1500 मतदाओं के आधार पर कराने पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो के अनुसार मतदेय स्थलों का निर्धारण करने के पश्चात मतदये स्थलों की एक नई सूची तैयार की जायेगी। उन्होने कहा कि मतदेय स्थलों का सम्भाजन, मतदेय स्थल भवन तथा उससे सम्बद्ध किये जाने वाले निर्वाचन नामावली के सुसंगत भाग के शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन के उपरान्त किया जाय। अर्थात भवन के सत्यापन के साथ ही यह भी देखा जाय कि उक्त मतदेय स्थल की निर्वाचक नामावली में अंकित मतदाताओं का निवास उस स्थान के आस पास भौतिक रूप से हो। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारी यदि कही मतदेय स्थलों का सम्भाजन अथवा किन्ही कारण से बदलने आदि से सम्बन्धित कोई भी सुझाव व आपत्ति हो तो उसे आगामी 12 अगस्त 2023 तक अपनी आपत्ति व सुझाव लिखित रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करा सकते हैं।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि गाजीपुर संसदीय/विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रो के कुल 1616 मतदान केन्द्र एवं 2924 मतदेय स्थल हैं। उन्होने सभी से अपील करते हुये कहा कि बी0एल0ओ0 के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे  किया जा रहा हैं मतदाता सूची को आधार से जोड़ने में सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें व मांगने पर आधार नम्बर व उसकी छायाप्रति सम्बन्धित कर्मचारी को उपलब्ध करा दे ताकि शत प्रतिशत त्रुटिरहित मतदात सूची तैयार करायाकिया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सुवास राम (सिपाही) जिला सचिव बसपा, राजेश कुमार यादव जिला सचिव स0पा0, राजन प्रजापति जिला कार्यालय मंत्री भाजपा, निजामुद्दीन खॉ जिला उपाध्यक्ष स0प0, रविकान्त सदस्य अखिल भारतीय राष्ट्रीय कमेटी, कमलेश्वर प्रसाद सचिव जि0का0कमेटी कांगेस, ओमप्रकाश  महासचिव भाजपा एवं प्रवीण सिंह महा सचिव भाजपा  निर्वाचन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments