रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
मऊ । सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के नेताओं ने शहर के हिंदी भवन में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर उर्फ पलटू चाचा की प्रतीकात्मक तेरही मनाई इन नेताओं ने कहा कि सारनाथ में पार्टी के गठन के बाद एक कई सालों से ओमप्रकाश राजभर समाज के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं पार्टी के गठन के समय ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि राजभर समाज को राजनीति में भागीदारी दिलाएंगे समाज की युवाओं ने गांव-गांव में जाकर प्रचार प्रसार किया लेकिन ओमप्रकाश राजभर ने अपने ही लोगों को बेवकूफ बनाया
सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के जिला अध्यक्ष रामजीत राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर उर्फ पलटू चाचा जिस भाजपा को डूबते जहाज कहते थे आज उसी जहाज सवार हो गए हैं नेताओं ने कहा की ओमप्रकाश राजभर कहते थे भाजपा रूपी डूबती जहाज पर चढ़ने वाला डूब कर मर जाएगा अब ओमप्रकाश राजभर डूबती जहाज में सवार हो चुके हैं तो उन्ही की कथा अनुसार वो मृत हो चुके हैं इसीलिए हम लोग उनकी तेरही मना रहे हैं श्रद्धांजलि सभा मानकर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं पितृ पक्ष मैं उनका पिंडदान भी कराया जाएगा इस अवसर पर मृतक भोज भी आयोजित किया गया जिसमें लोगों ने भोजन किया ।