Tuesday, May 7, 2024
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशगाजीपुर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को किया गया जागरूक

गाजीपुर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को किया गया जागरूक

रिपोर्ट गुड्डू यादव

गाजीपुर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है यह सप्ताह 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक मनाया जाय ताकि अधिक से अधिक जनता की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके। जिला महिला कल्याण अधिकारी सोनी राय आज 19 जनवरी 2023 को सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा खालीसपुर के मिनी सचिवालय मे राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कहा कि इस राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत जिला खंड एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों में आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है जिसके माध्यम से विभिन्न स्तर पर हस्ताक्षर अभियान लड़कियों के बीच खेलकूद संस्कृति शिक्षा सामुदायिक लामबंदी को बढ़ावा दिया जाएगा। जिला महिला कल्याण अधिकारी सोनी राय ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण लिंग चयन प्रतिषेध गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम और अन्य महिलाओं से संबंधित कानूनों से महिलाओं को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में जिला महिला कल्याण अधिकारी सोनी राय, जिला समन्वयक सोनी सिंह, ग्राम प्रधान राजेश सिंह, कौशल विकास आंगनवाड़ी समूह, आशा बहू,द्वारा समस्त जनता को सारी योजनाएं के बारे में जानकारी दी और विश्वास दिलाया की बेटियों को देश की प्रथम पायदान पर लाने के लिए सरकार ने कई योजनाएं और कानून लागू किए गए। इसी लक्ष्य को साध कर सरकार ने राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाना शुरु किया। देश की बेटियों को सशक्त बनाने के लिए और जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments