मुस्कान अग्रवाल
डबरा, मध्य प्रदेश
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के 30वे स्थापना दिवस पर 30 जुलाई रविवार को दिगंबर जैन सोशल ग्रुप डबरा के द्वारा 1008 दिगंबर महावीर जैन मंदिर मैं सभी सदस्यों ने पूजा प्रक्षाल की एवं विश्व कल्याण एवं शांति हेतु शांति धारा की गई इसी उपलक्ष में सामूहिक भोज (गोट) का आयोजन किया गया किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. एस.के जैन एवं रीजन सचिव सुनील जैन भिंड से पधारे जिनका सभी सदस्यों ने सम्मान किया। रीजन सचिव के द्वारा फेडरेशन के सिद्धांत समाज सेवा ,मानव सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण से होने वाले राष्ट्र हित के बारे में बताया गया एवं फेडरेशन के निर्देशों को डबरा शाखा को अवगत कराया गया । फेडरेशन ने डबरा शाखा की प्रंशसा करते हुए, बताया यदि हम सब इसी तरह से कार्य करेंगे तो समाज के हित में एक अच्छा कदम उठा पाएंगे। जिससे सभी सदस्यों में एक नई ऊर्जा प्रदान हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक निर्मल जी जैन अध्यक्ष हेमंत जैन सचिव आदित्य जैन कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन उपाध्यक्ष राहुल जैन , भारत तिब्बत सहयोग मंच प्रांत अध्यक्ष मोनिका जैन एडवोकेट प्रदेश महामंत्री अर्जुन अग्रवाल उपस्थित हुए। एवं महेंद्र जैन विवेक जैन, आदित्य जैन, विक्की जैन, नवनीत जैन, मुनेंद्र जैन ,जितेंद्र जैन, रोहित जैन ,नितिन जैन ,अनुज जैन ,सौरभ जैन, नितिन जैन ,अमित जैन ,मोंटू जैन ,विवेक जैन , पीयूष जैन सभी सदस्यों ने मिलकर उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया एवं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।