Home » मोहर्रम का मातमी ताजिया व अलम का जुलूस निकाला
Responsive Ad Your Ad Alt Text

मोहर्रम का मातमी ताजिया व अलम का जुलूस निकाला

रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्रता पत्रकार विजन

रसड़ा(बलिया)। मोहर्रम पर्व पर नगर में शिया समुदाय द्वारा ईमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की अजीम कुर्बानी की याद में शनिवार को मोहर्रम का मातमी ताजिया व अलम का जुलूस निकाला गया। जंजीर मातम देख लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये। जो विभिन्न इमामबाड़ों से होते हुए मुंसफी तिराहा, थाना रोड होते हुए कर्बला जाकर ताजिया दफन के साथ सम्पन्न हो गया। जुलूस के दौरान या हुसैन के नारों साथ छाती पर हाथ पिटने व जंजीरी मातम को देखने के लिये लोगो की भीड़ उमड़ी रही। जुलूस सुबह में मेंहदी हसन के इमामबाड़े से निकल विभिन्न इमामबाडों के जुलूस के साथ शमसुल हसन के इमामबाड़े पर पहुंचा।जहां बड़े जुलूस के रूप में कर्बला की तरफ रवाना हुआ। इस दौरान अजादारों द्वारा नौंहा पढ़ कर इमाम हुसैन की खिराजे अकीदत पेश की। प्रारम्भ में सैय्यद मुजतबा हुसैन, महमुदुल हसन, जीशान, आमिर, जाहिद, आदिल, तनवीर जैदी, शाहिद व जान आदि ने अपने मर्शिया और नौंहा से माहौल को गमगीन बना दिया। नपा अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि मुरसलीन उर्फ जैकी, बबलू अंसारी, नवशाद राइनी भी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, सिटी इंचार्ज बाके बहादुर सिंह भारी पुलिस फोर्स संग सुरक्षा में लगे रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text