चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
मेहदावल, संत कबीर नगर । जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मेहदावल के निकट पर्यवेक्षण में थाना मेहदावल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 306 / 2023 धारा 376 भादवि के मामले मे वांछित अभियुक्त नाम पता धीरेन्द्र यादव पुत्र रामविलास निवासी हरपुर थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा बीते वृहस्पतिवार को वादी की पत्नी के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना कारित की थी, जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना स्थानीय पर बीते शुक्रवार को अभियोग पंजीकृत कराया था, महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना मेहदावल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रवीन्द्र कुमार सिंह, हे0कां0 अनिल यादव, हे0कां0 पप्पू सिंह, कां0 कृष्ण कुमार गौड़, कां0 भीम कुमार ।