रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर सादात। आज सादात के बौरवा ग्राम सभा के रहने वाले बहुत ही तेजतर्रार इंडिया नाऊ24 के पत्रकार व बिहार में अध्यापक का कार्य करने वाले राम अवध यादव उम्र 30 साल अचानक हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन से उनकी मौत हो गई यह खबर सुनते ही उनके परिजनों में हाहाकार मच गया राम अवध यादव अपने पीछे अपनी पत्नी एक बेटी एक बेटा एवं माता पिता को छोड़ गए परिवार में यह एक लवते कमाने वाले व्यक्ति थे राम अवध यादव अपनी वाकपटुता से बहुत ही कम समय में इन्होंने बहुत बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचे काफि मृदुल स्वभाव वह सब से मिलने जुलने वाले स्वभाव के व्यक्ति थे आज उनके घर खबर मिलने के बाद गाजीपुर जनपद सहित वाराणसी से इंडिया नाऊ24 की टीम इस दुख की घड़ी मेंअपनी संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंची।इस दुख की घड़ी समय में मुख्य रूप से एमडी अरविंद तिवारी ब्यूरो चीफ गाजीपुर वेद प्रकाश पांडे कमिश्नरी ब्यूरो चीफ शिव प्रकाश पांडे संवादाता शमशेर सिंह संवाददाता संतोष यादव संवादाता विनय सिंह चीफ एडिटर हिमांशु चौबे शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदना एवं श्रद्धांजलि व्यक्त की।