मुख्य अतिथि के रूप में मेहदावल ब्लाक पर किसान गोष्ठी में पहुंचे विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी
चंद्रशेखर यादव की रिपोर्ट
मेहदावल, संत कबीर नगर।
मेहदावल में कृषि विभाग द्वारा किया गया किसान मेले का आयोजन।
विकास खण्ड परिसर मे आयोजित किसान मेले मे सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे आयोजित किसान मेले में मुख्य अतिथि के रूप में मेहदावल विधानसभा के विधायक अनिल त्रिपाठी एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बसंत तिवारी उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक अनिल त्रिपाठी एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बसंत तिवारी का कृषि विभाग के अधिकारी सहित अन्य लोगों द्वारा स्वागत किया गया।
विकासखंड में आयोजित किसान मेले में कृषि विभाग के अधिकारीयों द्वारा उपस्थित किसानों को कृषि संबंधित जो भी विशेष जानकारी थी किसानों का पहुंचाई गई एवं धान की फसलों को लेकर किसानों को खरपतवार छिड़काव उचित पैदावार सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य किसान संबंधित लाभकारी योजनाओं का किसानों को जानकारी दी गई।
विधायक अनिल त्रिपाठी द्वारा उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार मे निरंतर किसानों के फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि सहित अन्य हितकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर लगातार किसानों की आय दोगुनी सहित अन्य विकास कार्यों को निरंतर गति देने का कार्य कर रही है । इस दौरान भाजपा नेता सर्वेश त्रिपाठी सहायक विकास अधिकारी अशोक मिश्रा ,बी टी एम कमल श्रीवास्तव,मनीराम अखिलेश सहित अन्य कृषि विभाग अधिकारी सहित सैकडो महिला एवं पुरुष किसान उपस्थित रहे।