रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। चीतनाथ घाट पर श्रावणमास के तीसरे सोमवार को उत्सव-सा माहौल था बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा था। सांस्कृतिक कार्यक्रम और काशी की तर्ज पर हुई गंगा आरती के आयोजन का। जिला गंगा समिति के सौजन्य से नमामि गंगे योजना के तहत चीतनाथ घाट पर यह आयोजन किया गया था। घाट पर इस रौनक को देख लोगो ने घाटों पर समितियां बनाकर रोजाना या साप्ताहिक गंगा आरती कराने की इच्छा जाहिर की।
इस मौके पर गंगा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक हुए। इसके बाद काशी के बटुकों के मंत्रोच्चार के साथ गंगा आरती की गई। इसमें लोगों ने बढ़-चढ़ के प्रतिभाग किया। गंगा आरती के बाद लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथ संत यूसू महाराज कार्यक्रम की सराहना करते नजर आए। संत यीशु महाराज ने घाटों के स्वच्छ बनाए रखने की लोगों से अपील करते की। उन्होंने कहा कि गंगा घाटों पर समितियां बनाकर रोजाना या साप्ताहिक गंगा आरती कराएं, उनकी गाजीपुर में भी गंगा आरती वाराणसी के घाटों जैसे होनी चाहिए। इस कार्यक्रम मेंनगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल विनोद अग्रवाल सिंह हॉस्पिटल से डा0राजेश कुमार सिंह डॉक्टर अनुपमा सिंह डा0 सुयश मिश्रा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया।