Friday, May 3, 2024
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशराजकीय आई0टी0आई0 गाजीपुर के परिसर में किया गयारोजगार मेले का आयोजन

राजकीय आई0टी0आई0 गाजीपुर के परिसर में किया गयारोजगार मेले का आयोजन

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर आज जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में विधान सभा सदर के अन्तर्गत राजकीय आई0टी0आई0 गाजीपुर के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनियॉं सोडेक्सो इण्डिया सर्विसेज प्रा0लि0, टीम लीज सर्विसेज लि0, ब्राइट फ्यूचर ऑरगेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0, द्वारा स्टूवार्ड/सर्विस ब्वाय, हाउस कीपिंग असोसिएट, स्टोर कीपर, वर्कर, फील्ड आफिसर, मैकेनिक, कम्प्यूटर आपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, फीटर आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 300 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 112 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया। भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंतर्राष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर  ¼SIIC½] वाराणसी द्वारा उक्त परिसर में प्री-काउंसिलिंग की गयी। जिसमें दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब देेशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेेेेेल्पर, क्लीनर, माली, ए.सी. टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में लगभग 82 अभ्यर्थियों का SIIC   वाराणसी टीम द्वारा काउंसलिंग की गयी जिसमें से 39 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने हेतु योग्य पाये गये जिसमें से 19 अभ्यर्थी पासपोर्टधारी है। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अन्तिम चयन हेतु ैप्प्ब्ए वाराणसी सेन्टर पर कॉल किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments