रिपोर्ट कमलेश कुमार
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज में सायंकालीन सत्र में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के पांचवे प्रश्नपत्र की परीक्षा में दो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. वीके राय ने बताया कि आंतरिक सचल दल की चेकिंग के दौरान अगल-बगल बैठे हुए दो परीक्षार्थी आपस में मिलाकर नकल करते हुए लिखते हुए पाए गए। निरीक्षकों की टीम ने दोनों परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान किया तो सभी प्रश्नोत्तर हूबहू मिलाकर लिखे होने के आधार पर दोनों को रस्टीकेट कर दिया गया। परीक्षा में 330 पंजीकृत छात्रों में से 325 परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।परीक्षा के दौरान प्रो. अजय राय, परीक्षा प्रभारी के नेतृत्व में प्रो. रामधारी राम, डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ. विशाल सिंह तथा ओमप्रकाश राय की टीम ने परीक्षार्थियों की सघन जांच तथा तलाशी ली एवं उनके प्रवेशपत्र तथा आईडी की बारीकी से जांच करने के बाद ही उन्हें कमरों में जाने दिया गया था।