Home » “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के दृष्टिगत स्कूली बच्चों सहित वाहन चालको ने सीखा यातायात अनुशासन का पाठ और लिया उनके नियमों के पालन की शपथ
Responsive Ad Your Ad Alt Text

“सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के दृष्टिगत स्कूली बच्चों सहित वाहन चालको ने सीखा यातायात अनुशासन का पाठ और लिया उनके नियमों के पालन की शपथ

चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संतकबीरनगर ।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में ब्लूमिंग बड्स स्कूल, खलीलाबाद के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए

जैसे सीट बेल्ट , हेलमेट पहनना, ओवरस्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन और ईयर फोन का प्रयोग नहीं करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरूक किया गया तथा शपथ दिलाई गयी । अन्य कार्यक्रम में मेहदावल बायपास पर क्षेत्राधिकारी यातायात की अध्यक्षता में पंडित दीन दयाल वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य से ई रिक्शा, बस, ट्रक, टैक्सी चालकों की गोष्ठी आयोजित करते हुए वाहन चालकों तथा यातायात पुलिस के कर्मचारियों का डॉ0 सुभाष द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई । प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने हेतु साथ लोगों से अपील किया गया कि वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें । इस दौरान पंडित दीनदयाल वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अर्जुन सिंह, हे0का0 अजय राय, हे0का0 रामकरन गुप्ता, का0 मयंक पाठक, का0 सत्यनेश गौड़ आदि मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text