दीपचंद पासवान की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक संकतबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा आज थाना मेहदावल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय के विगत वर्षों के अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर रजिस्टर में दर्ज अपराधों की समीक्षा की गयी इसके अतिरिक्त ग्राम अपराध रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर में दर्ज तथ्यों का अवलोकन किया गया, बीट सूचना रजिस्टर, फ्लाई शीट रजिस्टर, कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह, महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, एनसीआर जाँच रजिस्टर, एचएस रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या बलवा रजिस्टर आदि को चेक किया गया तथा इसके उपरान्त आरक्षी बैरक, मेस का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर में खड़े मुकदमे से सम्बंधित वाहनो के रखरखाव करने एवं थाने पर आने वाले आगन्तुको के समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रवीन्द्र कुमार सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा थानों पर नियुक्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु हिदायत दिया गया ।