रसल कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
आज मनीषा भारती पुत्री रविंद्र कुमार निवासी ग्राम जिगना थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर कबीर चौरा स्थल पर लगे मेले में आयी थी । मेले में उसका पर्श कही गिर गया इसकी सूचना मेला कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और बताया गया कि पर्श में उनका आधार कार्ड, पेनकार्ड, स्कूल का फीस की रसीद व अन्य जरूरी कागजात रखा है । इस सूचना पर मगहर पुलिस द्वारा त्वरित रूप से उसके पर्श को ढूंढ़कर लड़की को सुपुर्द किया गया। पर्श पाकर उक्त लड़की द्वारा खुशी से पुलिस का धन्यवाद दिया गया । जनपद पुलिस के इस कार्य का वहां उपस्थित सभी लोगों द्वारा सराहना की गयी ।