Home » अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत नन्दौर में एस आई आर को लेकर हुई बैठक
Responsive Ad Your Ad Alt Text

अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत नन्दौर में एस आई आर को लेकर हुई बैठक

सुनील कुमार अग्रहरि
स्वतंत्र पत्रकार विजन

मेंहदावल, संतकबीरनगर।
वर्तमान में एस आई आर की प्रक्रिया के तहत सभी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी पूरे शिद्दत के साथ एक एक मतदाता को खोजकर उनका फार्म भरवाया जा रहा है। जिसमे जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में मेंहदावल ब्लॉक के नन्दौर ग्राम पंचायत में स्थित बूथों पर “अपना बूथ सबसे मजबूत” अभियान के अंतर्गत एस आई आर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बूथ संख्या 243, 244, 245 व 246 के बीएलए एवं सभी BLO की सहभागिता रही।
इस अवसर पर नन्दौर के हल्का प्रभारी लेखपाल, सुपरवाइजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही नए मतदाताओं को जोड़ने, पात्र मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराने तथा त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों से अपने-अपने बूथ को मजबूत करने, घर-घर संपर्क कर मतदाताओं को जागरूक करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।
इस संबंध में मेंहदावल विधानसभा के सपा महासचिव (संत कबीर नगर) रियाज अहमद ने कहा कि बूथ स्तर पर मजबूत संगठन और सटीक मतदाता सूची ही लोकतंत्र की मजबूती की आधारशिला है, जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा। इस तरह से तमाम बातों को कहा गया। इस अवसर पर लेखपाल, बीएलए व बीएलओ सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text