ऊंची बिल्डिंग देखकर न घबराएं, यहां इलाज सस्ता है–वाइस प्रेसिडेंट संदीप शर्मा
स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर गोरखपुर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल में भटहट एवं चरगांवा ब्लॉक के ग्राम प्रधानों के लिए प्रधान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दोनों विकासखंडों के कुल 52 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास और जागरूकता बढ़ाना रहा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीजेंसी हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट संदीप शर्मा ने कहा कि लोग ऊँची इमारत देखकर यह मान लेते हैं कि इलाज महँगा होगा, जबकि रीजेंसी हॉस्पिटल में आमजन को किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। अस्पताल हर प्रकार की बीमारी के इलाज के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है।उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी प्रमुख *सुपर-स्पेशियलिटी विभागों के अनुभवी चिकित्सक पूर्णकालिक रूप से सेवाएं दे रहे हैं।इस अवसर पर डीजीएम संजीव सिंह एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम प्रधानों को अस्पताल के विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हें अत्याधुनिक ओटी, आईसीयू, डायग्नोस्टिक सेंटर एवं नवीनतम चिकित्सीय उपकरणों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान महाराजगंज के ग्राम प्रधान अरविन्द सिंह द्वारा कैंसर उपचार को लेकर पूछे गए प्रश्न पर अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि रीजेंसी हॉस्पिटल में पूर्वांचल की सबसे आधुनिक कैंसर उपचार सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इनमें रेडिएशन थेरेपी, PET स्कैन, गामा कैमरा जैसी उन्नत तकनीकें शामिल हैं, जिनसे कैंसर का समग्र उपचार संभव है।समारोह में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मेजर अभिनव श्रीवास्तव ने हृदय रोग के लक्षणों, समय पर जांच और जीवनशैली में सुधार पर जोर दिया। वहीं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अप्रीत श्रीवास्तव ने किडनी रोगों से बचाव एवं डायलिसिस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।प्रधान संघ के अध्यक्ष ने रीजेंसी हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार जताते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब किसी निजी अस्पताल ने ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में सकारात्मक संदेश गया है।समारोह के अंत में हॉस्पिटल के महाप्रबंधक रोहित तिवारी, उप महाप्रबंधक एवं संजीव सिंह ने उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि अब रीजेंसी हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कैंसर, कार्डियक एवं डायलिसिस सेवाएँ भी उपलब्ध हैं।इस अवसर पर गिरिजेश कुमार मिश्र, बिजेंद्र यादव सहित अस्पताल के चिकित्सक, तकनीशियन,नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
