कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बेलहर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सियाकाटाई में प्रधान शिवशंकर चौरसिया व ग्रामीणों अथक प्रयास से पोखर के छोर पर रिटर्निंग वॉल का निर्माण कराए जाने से ग्रामवासियों सहित राहगीरों को बड़ी राहत मिली है। लंबे समय से पोखर की ओर हो रही कटान के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होती जा रही थी, जिससे आए दिन आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
बताया जा रहा है कि यह सड़क लोहरौली पकरी आरजी होते हुए सियाकाटाई गुनाखोर भगौसा को जोड़ती है। सड़क के किनारे पोखर होने के कारण कटान बढ़ती जा रही थी और बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती थी। रनिंग बवाल (कटान) के चलते सड़क संकरी हो गई थी, जिससे दोपहिया व चारपहिया वाहनों के साथ पैदल यात्रियों को भी जोखिम उठाकर गुजरना पड़ता था। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों राहगीर आवागमन करते हैं।ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान ने जन प्रतिनिधि व संबंधित विभागों से समन्वय कर रिटर्निंग वॉल निर्माण का कार्य पूरा कराया। रिटर्निंग वॉल बनने से पोखर की ओर हो रही कटान पर रोक लगेगी और सड़क सुरक्षित रहेगी। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी।ग्रामीणों ने रिटर्निंग वॉल निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान के प्रयासों की सराहना की है। उनका कहना है कि इस कार्य से गांव की महत्वपूर्ण संपर्क सड़क सुरक्षित हो गई है और अब लोगों को बेझिझक, सुरक्षित और आसानी से आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।
