Home » विश्व के वैज्ञानिकों की रैंकिंग में MMMUT के 114 शिक्षक,जानिए किस खास विषय पर किए थे शोध
Responsive Ad Your Ad Alt Text

विश्व के वैज्ञानिकों की रैंकिंग में MMMUT के 114 शिक्षक,जानिए किस खास विषय पर किए थे शोध

स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद

जनपद गोरखपुर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शिक्षा के साथ रिसर्च की गुणवत्ता लगातार बेहतर हो रही है एमएमएमयूटी के 114शोधकर्ताओं को एडी साइंटिफिक रैंकिंग के वर्ल्ड साइंटिस्ट रैंकिंग-2025 में जगह मिली है इन शोधकर्ताओं में शिक्षक व शोध छात्र शामिल हैं खास बात यह है कि उत्कृष्ट रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों के इस विश्वस्तरीय रैंकिंग में एमएमएमयूटी के शोधकर्ताओं ने एक साल में ही दो गुनी छलांग लगाई है पिछले वर्ष इसी रैंकिंग में विश्वविद्यालय के 58 शोधकर्ताओं को जगह मिली थी जबकि इस बार लगभग दोगुने शोधकर्ताओं को जगह मिली है पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष आई-10 इंडेक्स के आधार पर विश्वविद्यालय की रैंकिंग में बड़ा उछाल आया है वैज्ञानिक शोध के मानकों पर होने वाली आई-10 इंडेक्स के आधार पर विश्वविद्यालय की देश में इस वर्ष 172 वीं रैंक है जबकि पिछले वर्ष यह 229 थी इसी प्रकार एशिया में इस वर्ष 800वीं रैंक है जबकि पिछले वर्ष यह 1033 थी।विश्व स्तर पर में पिछले वर्ष विश्वविद्यालय की रैंक 2797 थी जबकि इस वर्ष 2186वीं रैंक है रैंकिंग में सरकारी विश्वविद्यालयों की अलग से भी रैंकिंग की जाती है इसमें में आई-10 इंडेक्स के आधार पर विश्वविद्यालय की रैंकिंग में अच्छा सुधार आया है सरकारी विश्वविद्यालयों में देश में इस वर्ष विश्वविद्यालय को 143 वीं रैंक एशिया में 632वीं रैंक और विश्व में 1793वीं रैंक मिली है जबकि पिछले वर्ष यह क्रमशः 182,791,एवं 2244 थी दो वर्ष में ही बदल गई सूरत विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शोध एवं विकास प्रो.राकेश कुमार ने बताया कि शोध की गुणवत्ता मापने की अन्य प्रचलित प्रणालियों से थोड़ी अलग और 2021 में प्रो म्यूरत अल्पर एवं प्रो. सिहान डेयर द्वारा एडी साइंटिफिक इंडेक्स (एल्पर-डेयर साइंटिफिक इंडेक्स) विकसित किया गया है यह प्रणाली संस्थानों पत्रिकाओं और विश्वविद्यालयों के समग्र मूल्यांकन के स्थान पर व्यक्तिगत शोधकर्ताओं के शोध प्रकाशन एच इंडेक्स और शोध उत्पादकता संबंधी नौ मापदंडों पर कुल बारह विषय क्षेत्रों में शोधकर्ताओं की रैंकिंग प्रकाशित करता है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text