स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ गोरखपुर इकाई ने जिलाध्यक्ष गोरखपुर गणेश प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी जंगल कौड़िया लवकुश कुमार और भरोहिया खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती नीलम को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ ने शिक्षाधिकारियों से समन्वय बनाकर शिक्षा को उत्कृष्ट बनाने के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से मुलाकात कर रहा है। जिससे कि प्रबन्धकों/स्कूल संचालकों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को हल किया जा सके और शिक्षा के लिए बेहतर माहौल बनाया जा सके।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोरखपुर गणेश प्रसाद शर्मा, जिला महामंत्री अरुण कुमार रावत, जिला कार्यालय प्रभारी उमेश चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल जायसवाल, एम्पल कान्वेंट की प्रबन्धक डा सुनीता सिंह, क्रिस्तुराजा आईकान के प्रबन्धक अजय कुमार त्रिपाठी, परम ज्योति इंटर कालेज के प्रबन्धक रवि प्रताप सिंह सहित कई प्रबन्धक मौजूद रहे।