स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। जिला पंचायत सदस्यों ने आज बैठक कर अपने सम्मान और निधि के बजट के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला। जिला पंचायत सभागार में सदस्यों ने बैठक कर जिला पंचायत अध्यक्ष से सदस्यों के निधि के बजट के आवंटन के संदर्भ में और रुटीन बैठक और अपने सम्मान को लेकर मांग किया। बैठक के बाद सभी सदस्यों ने डीएम कार्यालय के सामने अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारे लगाये। उन्होने कहा कि बैठक में हमेशा समान रुप से बजट आवंटन की बात करते हैं लेकिन निधि का सम्मानजनक वितरण नही करते हैं। हमेशा विकास कार्यों का अधिक टेंडर करके सदस्यों को गुमराह किया जाता है। इस बैठक में नरेंद्र यादव, राजेश यादव, मटरु पहलवान, आलोक कुमार, नीतिश कुमार, नरेंद्र राव, रुदल, गौतम, अजय कुमार, दिनेश भट्ट, फेकू यादव आदि जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे।