स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
वाराणसी में अधिवक्ता विशाल गुप्ता की शिकायत के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। फूलपुर थाना के हल्का प्रभारी अनिल कुमार यादव का ट्रांसफर ट्रैफिक विभाग में कर दिया गया है।
अधिवक्ता विशाल गुप्ता ने पुलिस आयुक्त के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था, जिसकी जांच अपर पुलिस आयुक्त गोमती जोन द्वारा की जा रही है। सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा कमिश्नरेट वाराणसी भी इस मामले की जांच कर रहे हैं।
अनिल कुमार यादव का स्थानांतरण जनहित में किया गया है। यह कार्रवाई अधिवक्ता विशाल गुप्ता की शिकायत के बाद की गई है, जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे।