आयर मे अपूर्ण मुख्यमंत्री आवासो का बीडीओ ने किया निरीक्षण
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
वाराणसी बीडीओ हरहुआ दीनदयाल ने सोमवार को ग्राम पंचायत आयर मे मुख्यमंत्री आवासो का निरीक्षण किया।
बीडीओ हरहुआ ने अपूर्ण आवासो के लाभार्थियो से बात की और उन्हे अवगत कराया कि अपूर्ण आवास वाले लाभार्थियो का अन्य योजनाओ से लाभान्वित कराने के लिए भविष्य मे विचार नही किया जाएगा। यह भी चेतावनी दी कि अपूर्ण आवास के लाभार्थियो से आवास की धनराशि की वसूली सुनिश्चित की जाएगी।
जांच मे आयर के सेक्रेटरी रवि सिंह तथा ग्रामप्रधान सूर्यप्रकाश मौर्य भीम भी मौजूद रहे।
बीडीओ हरहुआ ने बताया कि आवासो की पूर्णता मे विलंब से लाभार्थी को अन्य योजनाओ से लाभान्वित करने की प्रक्रिया मे भी अनावश्यक विलंब होता है।