Home » मुख्य विकास अधिकारी ने रानीपुर में जल जीवन मिशन द्वारा निर्मित पाइप पेयजल परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण
Responsive Ad Your Ad Alt Text

मुख्य विकास अधिकारी ने रानीपुर में जल जीवन मिशन द्वारा निर्मित पाइप पेयजल परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। जिले में मंगलवार को मुख्य विकस अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकासखण्ड सदर अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत रानीपुर में जल जीवन मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत निर्मित पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में खण्ड विकास अधिकारी, सदर एवं राहायक अभियंता, उ०प्र० जल निगम-ग्रामीण,एल० एण्ड टी० कम्पनी एवं टी०पी०आई० के क्वालिटी इंजीनियर, रानीपुर ग्राम प्रधान चंद्रजीत यादव व ग्राम पंचायत सचिव अभिषेक कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम में भ्रमण के समय ग्राम रानीपुर में रफाना बेगम पत्नी इरशाद आलम एवं दीना नाथ राम के घर के पास तथा ग्राम कैथवलिया में शिव मन्दिर के पास गली में बिछायी गयी पाइप लाइन में लिकेज पाया गया। साथ ही गलियों में कई स्थानों पर कराये गये रेस्टोरेशन कार्य में भी कमियाँ पायी गयी। मौके पर उपस्थित जल निगम के सहायक अभियंता एवं कम्पनी के अभियंतागण को निर्देशित किया गया कि उक्त पायी गयी कमियों को तत्काल ठीक करायें।
निरीक्षण के समय ग्राम रानीपुर एवं उसका मजरा कैथवलिया का स्थलीय भ्रमण कर ग्रामीण परिवारों के घरों में दिये गये हाउस कनेक्शन एवं जलापूर्ति के सम्बन्ध में लोगों से फीडबैक प्राप्त किया गया तथा स्थापित नलों को चलाकर चेक किया गया, जिसमें जलापूर्ति पायी गयी। स्थापित नलों में प्लास्टिक की टोटी लगी पायी गयी, जबकि टोटी ब्रास की लगायी जानी है। कम्पनी के उपस्थित अभियंताओं द्वारा बताया कि परियोजना हैण्डओवर के समय टोटी बदल दी जायेगी। ग्राम भ्रमण के समय बात संज्ञान में आयी कि कतिपय ग्रामवासियों द्वारा पानी टंकी के पानी का इस्तेमाल नहाने धोने में किया जाता है तथा इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प का पानी पीने में इस्तेमाल किया जाता है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को ग्राम में निर्मित पानी की टंकी से की जा रही जलापूर्ति को पीने हेतु उपयोग किये जाने हेतु उत्प्रेरित प्रेरित किया गया।
उन्होने बताया कि उक्त परियोजना का निर्माण मु0 212.17 लाख की लागत एल० एण्ड टी० कम्पनी के माध्यम से कराया गया है, जिसमें 01 नग नलकूप. 01 नग पम्प हाउस, 01 नग शिरोपरि जलाशय, 01 नग सोलर सिस्टम की स्थापना के साथ-साथ 25.00 मी० राइजिंग मेन, पाइप लाइन 9.678 किमी0, हाउस कनेक्शन 330 एवं बाउण्ड्रीवाल एण्ड गेट का निर्माण किया जाना था। निरीक्षण के समय उक्त कार्य पूर्ण पाये गये तथा परियोजना कियाशील है। उक्त परियोजना पर वाटर रिचार्ज यूनिट भी स्थापित है।
उक्त परियोजना से ग्राम पंचायत रानीपुर के 02 राजस्व ग्राम- रानीपुर व रसूलपुर, जिसकी कुल आबादी लगभग 2257 है, आच्छादित है। ग्राम में कुल 330 परिवार हैं। मोके पर उपस्थित ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा बताया गया कि ग्राम की गलियों व सड़क को खोदकर पाइप बिछायी गयी है, जिसके मरम्मत का कार्य कम्पनी द्वारा करा दिया गया है तथा ग्राम के सभी परिवारों को कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। निर्मित पानी टंकी से ग्राम में सुबह 06 बजे से 08 बजे तक एवं शाम को 04 बजे से 06 बजे तक पानी की सप्लाई की जाती है, जिसकी पुष्टि ग्रामवासियों द्वारा की गयी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text