स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
चौबेपुर क्षेत्र वाराणसी स्थानीय कादीपुर चौराहे के पास बुधवार को शाम को अचानक रोड पर नीलगाय के आने से स्कॉर्पियो से टकरा गई जिससे स्कॉर्पियो बूरी तरह की बोनट सहित क्षतिग्रस्त हो गया गाड़ी में बैठे चालक सहित परिवार के लोग बाल बाल बच गए बताया जाता है की स्कार्पियो सवार सैदपुर से सिंधोरा थाना क्षेत्र के गरथवा से लड़की की विदाई कारक वापस सैदपुर के लिए जा रहे थे तभी अचानक वाहन के सामने नीलगाय के आने से स्कॉर्पियो का बोनट क्षतिग्रस हो गए तथा उसमें बैठे चालक सहित पिता, बेटी अन्य परिजन बाल बाल बच गए